फिल्म 'रांझना' में लीड रोल करने वाले धनुष को फिल्म हिट होने के बाद एक अच्छे एक्टर के तौर पर एक्सेप्टेंस मिल गयी है. हांलाकि उनके लुक कंवेंशनल बॉलिवुड हीरो की तरह नहीं हैं पर धनुष को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उनका मानना है कि अगर आप अपने रोल्स सोच समझ कर चूज करते हैं तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके लुक्स और फिजीक कैसे हैं और वो अपने रोल इसी बेस पर सलेक्ट करते हैं. यही वजह है कि रांझना में 16 इयर ओल्ड ब्वॉय के रोल को कंविंसिंगली कर सके. हां वो कहते हैं कि अगर रोल बाक्सर या रेसलर का है तो फिर उन्हें सूट नहीं करेगा. 'रांझना' में रोल उन्होंने मांगा नहीं था बल्कि उन्हें ऑफर हुआ था जिसे उन्होंने अपने लिए ठीक समझ कर एक्सेप्ट किया था.
 
कई बार उनसे सवाल किया जाता है कि उनकी मदर टंग तमिल है तो उन्होंने हिंदी फिल्म में काम कैसे किया और क्या डबिंग उनके लिए मुश्किल नहीं थी. तो उनका मानना है कि पहली बात तो ये कि वो शुरू से ही क्लियर थे कि उनको एक बॉलिवुड फिल्म में काम करना है और अपनी डबिंग खुद ही करनी है. बस इसके बाद फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर हिमांशु शर्मा और डायरेक्टर आनंद एल रॉय की हेल्प से उन्होंने इस डिफिकल्ट काम को कर लिया, वैसे वो मानते हैं कि हिंदी बोलना उनके लिए बहुत मुश्किल था.

Dhanush in Raanjhanaa

फिल्म के एक सीन में उन्होंने अपने फादर इन लॉ रजनीकांत को भी कॉपी किया है जब वो बुलेट को अपने दांतों में दबा कर रोक लेते हैं. पर धनुष इस बात को नहीं मानते वो कहते हैं कि यह सीन तो किसी भी उस लड़के को रिप्रेजेंट करने के लिए था जो अपनी गर्ल फ्रेंड के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. वैसे बात चली थी फादर इन लॉ की तो हमने धनुष से पूछा कि उनकी मैरिज को काफी टाइम हो गया है क्या वो खुद को रोमांटिक मानते हैं धनुष का कहना था कि रोमांस तो अब उनके लिए बस फिल्मों तक ही रह गया है अदर वाइज रोमांटिक प्वाइंट ऑफ व्यू से वो खुद को बेहद खराब हसबेंड मानते हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk