सबसे बड़ी रिफाइनरी स्थापित
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तेल कंपनियों के बड़े प्लान की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए जनता को दी है। हाल ही में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मुद्दे पर मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। उनका कहना है कि जल्द ही पश्िचमी तट पर यानी की महाराष्ट्र में देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी स्थापित होगी। इस दिशा में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) व इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) काफी तेजी से काम कर रही हैं। इसके अलावा उनका कहना है कि इसके लिए ये कंपनियां करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये निवेश करेंगी।


छह करोड़ टन तेल की क्षमता
इसके साथ ही उन्होंने इससे जुड़ी और जानकारी शेयर की है। उनका कहना है कि इसकी पहल  देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन ने की है। जिससे महाराष्ट्र में लगने वाली यह रिफाइनरी करीब छह करोड़ टन तेल की क्षमता वाली होगी। उनका कहना है कि यह देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी दो चरणों में बनेगी। जिसमें निवेश भी दो बार में किया जाएगा। पहली बार में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश ये कंपनिंया करेंगी। इसके बाद दूसरे वाले चरण में बाकी बची राशि का निवेश करेंगी। वहीं कहा जा रहा है कि एचपीसीएल व बीपीसीएल भी अपनी बड़ी रिफाइनरी स्थापित करने पर विचार कर रही है।

 

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk