पुलिस ने भेजवाया पोस्टमार्टम के लिए, पहचान नहीं हो सकी

गंगा नदी में शनिवार को दिन में एक युवक की बॉडी उतराई मिलने से हड़कंप मच गया। मवेशियों को नहलाने पहुंचे व्यक्ति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। काफी कोशिश के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी।

बदन पर थे अच्छे कपड़े

गंगा में लाश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकाला तो पता चला कि वह नीले कलर की ब्रांडेड जींस और पीले कलर की चेकदार शर्ट पहने हुए था। देखने वालों के अनुसार वह किसी अच्छे परिवार का प्रतीत हो रहा था। उसकी उम्र 40 साल के आसपास बताई गई है। बाहर निकालने पर पता चला कि बॉडी सड़ चुकी है और कीड़े रेंग रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कम से कम एक सप्ताह पुरानी बॉडी है। उसके पास से ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे पहचान हो सके। आशंका जताई गई कि या तो उसे मारकर फेंक दिया गया है या फिर वह सुसाइड की नीयत से नदी में कूदा था और बॉडी पानी के साथ बहते हुए यहां तक आ पहुंची है। इसके ठीक उलट एसओ धूमनगंज केके यादव का कहना था कि कुछ लोग मरने के बाद कपड़ों में ही दफना दिए जाते हैं। संभव है कि पानी बढ़ने के बाद मिट्टी हट गई हो और वह बहाव के साथ यहां तक आ गई। अब पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है ताकि पता चले कि मृतक के साथ एक्चुअली क्या हुआ था?