रिजल्ट देखने का दूसरा ऑप्शन
केरल हायर सेकेंडरी बोर्ड (केरल एचएसई) यानी कि 12वीं छात्रों के लिए एक खुशखबरी है। केरल हायर सेकेंडरी बोर्ड मई के दूसरे सप्ताह यानी की 9 मई को शाम तक रिजल्ट घोषित कर देगा। जिससे अब लाखों की संख्या में इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों का इंतजार बस दो दिन बाद खत्म हो जाएगा। इस दौरान सभी स्टूडेंट अपना रिजल्ट केरल बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.पर देख सकते हैं। ऐसे में छात्रों को इसके साथ ही एक और ऑप्शन दिया जाता है। अनुमान है कि इस साइट पर लोड अधिक होने से स्टूडेंट को रिजल्ट देखने में समय लग जाए। जिससे वे अपना रिजल्ट जागरण जोश की साइट http://kerala12.jagranjosh.com पर आसानी से देख सकते हैं। इस साइट पर स्टूडेंट को उनके रिजल्ट का प्रिंट भी उपलब्ध हो जाएगा।

इस साल परीक्षार्थी ज्यादा
यहां पर परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया काफी आसान है। सबसे पहले परीक्षार्थी इस वेबसाइट पर जाकर http://kerala12.jagranjosh.com. पर क्लिक करें। इसके बाद यहां पर दिए गए अनिवार्य क्षेत्र/कॉलम भरें को भरें। सारी डिटेल एक बार अच्छे से दोबारा पढ़ने के बाद उसे सबमिट कर दें। इसके बाद मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ पर खुद ही एसएमएस आ जाएगा। बताते चलें कि केरल हायर सेकेंडरी बोर्ड ने ये परीक्षएं इसी साल 9 मार्च से 29 मार्च के बीच में पूरे राज्य में आयोजित कराई थीं। इस परीक्षा में करीब 4,60,743 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पूरे राज्य ने बोर्ड ने करीब 2,100 परीक्षा केंद्र बनाए थे। ऐसे में इस साल की परीक्षा में बीते साल की अपेक्षा करीब 30,000 अधिक शामिल हुए। केरल बोर्ड हर साल परीक्षाओं के 40 से 60 दिनों के अंदर रिजल्ट डिक्लेयर कर देता है।

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk