खुड़बुड़ा मोहल्ल में 14 लोग आ गये थे डायरिया की चपेट में

देहरादून

दून के खुड़बुड़ा क्षेत्र में डायरिया से ग्रसित 14 मरीजों के मामले सामने आने के बाद ट्यूजडे को स्वास्थ्य विभाग और जल संस्थान की टीम ने क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान जल संस्थान की टीम ने पानी के सैंपल भी भरे हैं।

पानी दूषित न होने का दावा

जल संस्थान के ईई साउथ डिवीजन मनीष सेमवाल ने बताया कि इलाके के पानी में क्लोरीन की सही मात्रा पाई गई है। ऐसे में पानी दूषित नहीं पाया गया है। हालांकि टीम ने 3 सैंपल भर कर पानी की जांच के लिए लैब को भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट वेडनसडे तक आने की उम्मीद है। खुड़बुड़ा क्षेत्र की स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ने बीती 17 जुलाई को सूचना दी थी कि क्षेत्र में चार लोगों में डायरिया हो गया था। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को क्षेत्र के लोगों ने बताया कि दो मरीजों को उनके परिजन उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जा चुके हैं। वहीं विभागीय टीम ने शिवाजी मार्ग व शिवाजी मौहल्ला में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 14 मरीजों को डायरिया से ग्रसित पाया। इसके बाद ट्यूजडे को स्वास्थ्य विभाग और जल संस्थान की टीम ने क्षेत्र का दौरा किया।