इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन आवेदन के बचे केवल दो दिन

यूजीएटी, पीजीएटी, लॉ, क्रेट समेत अन्य कोर्सेस के लिए चल रही है प्रवेश प्रक्रिया

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में न्यू एकेडमिक सेशन 2019-20 की प्रवेश प्रक्रिया बीच मझधार में फंसती नजर आ रही है. ऑनलाइन आवेदन की डेट समाप्त होने को मात्र अब दो दिन का ही समय शेष है और सभी कोर्सेस के ग्रुप में रजिस्ट्रेशन और आवेदन सबमिशन के रेशियो में दो से चार गुने तक का अंतर आ गया है.

डेढ़ लाख तक पहुंच रहा है आंकड़ा

विवि में सभी कोर्सेस को मिलाकर बुधवार तक कुल रजिस्ट्रेशन 1,47,336 हुए हैं.

इस भारी भरकम आंकड़े के बीच आवेदन केवल 72,066 ही जमा हो सके हैं.

यह स्थिति तब है, जब ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 03 मई है.

यूजीएटी (बीए, बीएससी, बीकॉम) में रजिस्ट्रेशन 80,235 तक पहुंच गया है

आवेदन केवल 44,810 ही जमा हो सके हैं.

पीजीएटी वन एवं पीजीएटी टू में रजिस्ट्रेशन 36,647 हुए हैं.

इसमें आवेदन 13,844 हुए हैं.

पीजी में आवेदन के मुकाबले रजिस्ट्रेशन में तीन गुने तक का फासला है.

एलएलबी आनर्स एवं बीएएलएलबी आनर्स में रजिस्ट्रेशन 19,461 और आवेदन 8940 हुए हैं.

कम्बाइंड रिसर्च इंट्रेंस टेस्ट में भी रजिस्ट्रेशन 8338 की तुलना में आवेदन 3821 आधे से भी ज्यादा कम है.

सबसे खराब स्थिति इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के तहत आने वाले प्रोफेशनल कोर्सेस की है.

इसमें रजिस्ट्रेशन 2655 की तुलना में मात्र 651 आवेदन ही हुए हैं.