गोवा के एक चिंतन शिविर में बोले दिग्विजय
गोवा में चल रहे कांग्रेस के एक चिंतन शिविर से अलग हटकर दिग्विजय सिंह ने कहा, 'नेपाल में माओवादियों की तरह नक्सलियों को भी हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा की राजनीति में शामिल होना जाना चाहिए. उन्हें नेपाली माओवादियों की तरह कदम उठाना चाहिए. अगर नक्सलियों को लगता है कि कांग्रेस सही पार्टी है तो उनका पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया जाएगा.'

भाजपा पर साधा निशाना
खबर है कि अपने बयान को सही ठहराते हुए दिग्विजय सिंह ने किसी दल का नाम लिए बिना भाजपा पर भी निशाना साधा है. ऐसे में उन्होंने कहा है कि अगर नक्सली हिंसा छोड़ मुख्यधारा की राजनीति में शामिल होते हैं तो वे सांप्रदायिकता की राजनीति को हरा सकते हैं. जब उनसे पूछा गया कि उनका इशारा भाजपा की ओर था, तो उन्होंने जवाब दिया कि निश्चित रूप से वह भाजपा के बारे में बात कर रहे हैं.

नहीं रोका जा सकता पार्टी छोड़ने वालों को
इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी छोड़ने वालों को रोका नहीं जा सकता है. उनका यह बयान पणजी विधानसभा सीट पर उप चुनाव को लेकर पार्टी के एक वरिष्ठ विधायक की ओर से धमकी दिए जाने के बाद आया है. पूर्व मंत्री और सेंट क्रूज से विधायक मोन्सरेटे ने कहा था कि पणजी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए वह कांग्रेस छोड़ देंगे.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk