उत्तर प्रदेश के महोबा में एक सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय ने कहा कि दलितों का उत्थान सिर्फ कांग्रेस ने किया है और बसपा ने दलितों को सिर्फ छलने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बुंदेलखंड के किसानों के दर्द को समझा और किसानों का 73 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया. बुंदेलखंड की बदहाली की बसपा, भाजपा ने कोई सुध नहीं ली और सिर्फ राहुल गांधी ने ही यहां के लोगों की पीड़ा को समझा है.

उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो गुण्डा टैक्स और व्यापारियों का उत्पीड़न बंद हो जायेगा. राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि बसपा ने दलितों की भावनाओं का सौदा किया है. आजादी के पूर्व और बाद में कांग्रेस ने ही दलितों को जमीन के पट्टे, आरक्षण और स्वरोजगार के लिए ऋण की सुविधाएं मुहैया करायी लेकिन दलित माया के मोह में फंस गये और उन्हें मिला कुछ नहीं.

उन्होंने कहा कि लखनऊ में पत्थर का हाथी एक-एक करोड़ से बनाया गया है. केन्द्र से स्वास्थ्य, दवा, उपकरण के लिए भेजी नयी धनराशि को माया का हाथी खा गया.

National News inextlive from India News Desk