ऐसी है जानकारी
गौरतलब है कि अभिनेता दिलीप कुमार 93 साल को हो चुके हैं। बढ़ती उम्र की वजह से उनकी सेहत अब ठीक नहीं रहती, जिसकी वजह से दिलीप कुमार अक्सर रूटीन चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल जाते रहते हैं। बीते साल दिसंबर में उनको पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अभिनेता के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया था। उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।

नहीं पहुंच सके थे राष्ट्रपति भवन भी
याद दिला दें कि खराब स्वास्थ्य की वजह से दिलीप कुमार राष्ट्रपति भवन में आयोजन समारोह में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। उस दौरान भी उनकी तबियत ठीक नहीं थी। बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार का जन्म पेशावर के किस्सा खवानी बाजार में पठान फल व्यापारी गुलाम सरवर के घर 11 दिसंबर, 1922 को हुआ।

रुपहले पर्दे पर बनाई अपनी पहचान
उनके माता-पिता ने उनका नाम मोहम्मद युसूफ रखा, लेकिन रुपहले पर्दे पर वह दिलीप कुमार के नाम से मशहूर हुए। उन्हें 1991 में पद्म भूषण और 1994 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया। बॉलीवुड को इन्होंने अपनी अदाकारी से खूब संवारा। आज भी इनकी फिल्में दर्शकों के बीच यादगार हैं।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk