- मूल्यांकन के दौरान चेक की गई उत्तरपुस्तिकाओं में कम प्राप्तांक देने का मामला

KANPUR: बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग के दौरान कई में अंदर लिखे अंकों से बाहर लिखे कुल प्राप्तांक कम देने के मामले में उप नियंत्रक की ओर से जांचकर्ता के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। गुरूवार को जीआईसी चुन्नीगंज में उप नियंत्रक अशफाक खान चेक हुई उत्तर पुस्तिकाओं का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान बायोलॉजी की कई उत्तरपुस्तिकाओं में दिए गए अंकों के मुकाबले प्राप्तांक कम होने की बात पता चली। इसके बाद उप नियंत्रक ने ऐसा करने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कापियां चेक करने का काम 16 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा।