स्क्रीनिंग न करने की चेतावनी

पत्रकारिता के पेशे से फिल्म निर्माण में आने वाले विनोद कापड़ी की फिल्म 'मिस टनकपुर हाजिर हो'दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद रिलीज को तैयार है, लेकिन इसके रिलीज से पहले इसका काफी विरोध हो रहा है। खाप पंचायते इस कदर विरोध करने से यह फिल्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रिजीज नहीं होगी। इस बात की जानकारी खुद फिल्म के निर्देशक विनोद कापड़ी ने दी है। उनका कहना है कि यह फिल्म मुजफ्फरनगर में रिलीज नहीं होगी क्योंकि वहां खाप पंचायतों ने इसकी स्क्रीनिंग न करने की चेतावनी दी है। यह बेहद ही अफसोसजनक बात है कि फिल्म को लेकर खाप पंचायतें इतनी ज्यादा अराजक हो रही हैं। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मनोरंजन कर अधिकारी ने फिल्म के रिलीज का समर्थन किया है। उन्होंने सिनेमाघर मालिकों को ‘एहतियात बरतने और फिल्म को लेकर योजना ना बनाने’ की सलाह दी है।

सामाजिक व्यंग्य करेगी फिल्म

जिससे साफ है कि न्याय-व्वस्था पर एक सामाजिक व्यंग्य करने वाली फिल्म ‘मिस टनकपुर हाजिर हो’ को अब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के दर्शक नहीं देख पाएंगे। बताते चलें कि सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म मिस टनकपुर हाजिर हो एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसपर गांव की एक भैंस के साथ रेप का आरोप लगा है। ऐसे में खाप उसे मिस टनकपुर नाम की भैंस से शादी कराने का हुक्म देती है। सबसे खास बात तो यह है कि इसमें कलाकार अन्नू कपूर, ओमपुरी, राहुल बग्गा, रविकिशन, संजय मिश्रा और ऋषिता भट्ट ने अपने अभिनय का बेहतर प्रदर्शन किया है।

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk