विरोध के बावजूद विप्रा दल ने ध्वस्त कराया अवैध निर्माण, कार्रवाई की तैयारी

फीरोजाबाद: बगैर नक्शा पास कराए पांच हजार वर्ग फुट एरिया में जारी निर्माण कार्य को रुकवाने पहुंची विकास प्राधिकरण टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने विप्रा टीम जेसीबी मशीन लेकर पहुंची थी। टीम ने जैसे ही निर्माण ध्वस्त कराना शुरू किया उसी दौरान वहां मौजूद भीड़ ने विरोध शुरु कर दिया। हंगामे के बीच ही कुछ लोगों ने टीम पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे विप्रा टीम में भगदड़ मच गई। हालांकि बाद में टीम ने निर्माण को ध्वस्त करा दिया। इस मामले में विभागीय अधिकारी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में हैं।

मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के मुहल्ला हिमायूंपुर का है। यहां अशोक गर्ग और योगेश गर्ग द्वारा करीब पांच हजार वर्गफुट जमीन में कालोनी का निर्माण कराया जा रहा है। मानचित्र स्वीकृत न होने पर विकास प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी करते हुए निर्माण रोकने के आदेश दिए। इसके बाद भी मौके पर निर्माण जारी रहा। इसकी जानकारी मिलने पर विप्रा ने निर्माण ध्वस्त कराने का आदेश जारी कर दिया। जिस पर शनिवार सुबह अधिशाषी अभियंता डीसी तोमर के नेतृत्व में अवर अभियंता राजकपूर, सरोज कुमार, केसी पाराशर, वीके अवस्था और सहायक अभियंता एसएन प्रसाद आदि जेसीबी मशीन के साथ हिमायूंपुर पहुंच गए। जैसे ही टीम ने निर्माण कार्य को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कराना शुरु कर दिया तो मुहल्ले के लगभग सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। फिर विरोध करने लगे, इसके बाद टीम पर पथराव शुरु कर दिया गया। पथराव होते ही टीम के सदस्य बचाव मुद्रा में आ गए और कुछ देर के लिए वापस लौटने का मन बनाने लगे। कई अभियंता तो अपनी गाड़ी में बैठकर भाग निकले लेकिन कुछ अधीनस्थों के साथ मौके पर डटे रहे। थोड़ी देर में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुन: एकत्रित होकर जेसीबी से पूरा निर्माण ध्वस्त करा दिया। विप्रा सूत्रों के मुताबिक अब आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व पथराव करने के आरोप में एफआइआर दर्ज कराने की तैयारी है। इंस्पेक्टर श्री प्रकाश यादव का कहना है कि विप्रा द्वारा सूचना अवैध निर्माण ध्वस्त कराने के दौरान हंगामे की सूचना मिली थी। पुलिस फोर्स मौके पर गया था और उसके बाद निर्माण ध्वस्त करा दिया गया। पथराव की कोई सूचना नहीं है। विप्रा द्वारा तहरीर दिए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।