वाराणसी (ब्यूरो)बलिया के सहतवार के पकहां गांव में बुधवार को पारिवारिक विवाद को लेकर पति ने लाठी से पीटकर पत्नी की हत्या कर दीघटना के बाद वह फरार हो गयाजानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने घटनास्थल का जायजा लियापकहां गांव निवासी राम प्रवेश राम के घर एक सप्ताह से पारिवारिक विवाद चल रहा थाप्रतिदिन की तरह सुबह में किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गयादेखते ही देखते पति- पत्नी के बीच पहले कहासुनी फिर मारपीट हो गईइसी बीच राम प्रवेश 29 वर्षीय पत्नी संगीता देवी को को लाठी से पीटने लगाघटना स्थल पर ही संगीता की मौत हो गई

गांव के लोगों का कहना है कि रामप्रवेश की शादी लगभग 10 वर्ष पहले बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के छाता गांव में संगीता से हुआ थाकुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच आपस में विवाद चल रहा थाशादी के 10 वर्ष बीतने के बाद भी कोई संतान नहीं थेइसी को लेकर राम प्रवेश तनाव में रहता थामौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पति-पत्नी का विवाद थादेखने से प्रतीत हो रहा है कि डंडे से हमला किया गया हैहत्या का आरोप पति पर ही हैसंगीता की छोटी बहन की शादी इसी घर में हुई हैउसका कहना है कि पति-पत्नी का विवाद हुआ थाहाथापाई के बाद यह घटना हुई है.

----

गुस्सा नियंत्रित नहीं होने पर ऐसा कदम उठाते हैं लोग

अधिसंख्य लोग गुस्सा नियंत्रित नहीं कर पाते हैंगुस्सा नियंत्रित नहीं करने पर इस तरह के कदम लोग उठा लेते हैंयह तब होता है जब घर अथवा समाज में तनाव की स्थिति हर समय बनी रहती हैगुस्सा आने पर मौके से हट जाना चाहिए या फिर किसी और सकारात्मक काम में जुट जाना चाहिए.

अनुष्का सिन्हा, मनोचिकित्सक.