- आने वाले दिनों में भी शीतलहर करेगी परेशान

- दिन में खिलेगी धूप, सुबह और शाम चलेंगी सर्द हवाएं

GORAKHPUR: मौसम की उठा-पटक का दौर बदस्तूर जारी है। सुबह और शाम परेशान करने वाली है। मौसम के इस तेवर से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। आने वाले दिनों में भी अगर आप इससे राहत की सोच रहे हैं, तो यह आपकी गलतफहमी है। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज यूं ही परेशान करता रहेगा। 13 फरवरी तक शीतलहर परेशान करेगी, तो वहीं सुबह और शाम भी मुश्किलें बढ़ाएंगी। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर में तो इजाफा होगा, लेकिन मिनिमम टेंप्रेचर 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।

10 नहीं पार कर पा रहा मिनिमम

मौसम का मिजाज सुबह और शाम इस कदर ठंडा है कि टेंप्रेचर ऊपर जा ही नहीं पा रहा है। मैक्सिमम टेंप्रेचर तो 20 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर गया है, लेकिन मिनिमम टेंप्रेचर अब भी 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही बना हुआ है। मंगलवार की बात करें तो इस दौरान सुबह से ही धूप खिली, लेकिन इसके बाद भी लोगों को गलन का अहसास होता रहा। दोपहर होते-होते लोगों की परेशानी कुछ हद तक धूप की तपिश से कम हो गई। देर शाम के बाद फिर गलन वैसे ही परेशानी बढ़ाने लगी। मौसम के इस तेवर से मैक्सिमम टेंप्रेचर 23.4 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा, जो नॉर्मल से तीन डिग्री कम था, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।