एल्गिन रोड से हुआ अभियान का आरंभ, प्रतिदिन नई जगह की होगी सफाई

ALLAHABAD: स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर में विशेष सफाई अभियान 15 अगस्त से 16 सितंबर के बीच चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को कमिश्नर राजन शुक्ला और डीएम संजय कुमार ने महादेवी वर्मा पार्क एल्गिन रोड में झाड़ू लगाकर अभियान की शुरुआत की। कमिश्नर ने सफाई कर्मियों को निर्देशित किया कि सफाई अभियान को पूरी लगन और निष्ठा के साथ संचालित किया जाए। उन्होंने नागरिकों और झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों से भी स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने को कहा है।

कूड़ेदान में फेंके कूड़ा

कमिश्नर ने नगर के लोगों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की और कूड़ेदान में ही कूड़ा फेंकने की हिदायत दी। डीएम ने महादेवी वर्मा पार्क से इंडियन प्रेस चौराहा तक, हाईकोर्ट तक तक सफाई कर्मियों को एक-एक टीम बनाकर सफाई कराए जाने का निर्देश नगर निगम को दिया। उन्होंने शहर में निर्मित साइकिल ट्रैक की साफ-सफाई तथा विद्युत के पोलों पर लगे बैनरों को हटाने के भी निर्देश निगम को दिए हैं। उन्होंने नगर निगम को डैमेज सड़कों का सर्वे कराते हुए सूची बनाने को कहा है। नगर आयुक्त शेष मणि पांडेय ने बताया कि सफाई अभियान में प्रत्येक दिन नई जगह को लिया जाएगा और अतिरिक्त संसाधन लगाकर सफाई अभियान को सफल बनाया जाएगा। इस अभियान के तहत वार्डो में बेहतर सफाई करने वाले कर्मियों को पुरस्कार और खराब काम करने वालों को दंडित भी किया जाएगा।