फ्रांस में अरबपति मुस्लिम धर्मगुरु डिवोर्स के लिए अपनी पत्नी को आठ करोड़ डॉलर (करीब चार अरब रुपए) की रिकॉर्ड राशि अदा करेंगे. धर्मगुरु आगा खां ने अपनी दूसरी पत्नी जर्मनी की राजकुमारी गैब्रियेले थाइसीन (इनारा आगा खां) को डिवोर्स दिया है. दोनों ने 1998 में शादी की थी.

ये है दुनिया का सबसे महंगा तलाक

देश के इतिहास में इतने महंगे डिवोर्स का पहला मामला होगा. ली प्वाइंट मैग्जीन के मुताबिक फ्रांस की कोर्ट ने आगा खां को डिवोर्स के लिए दोषी माना और उन्हें यह राशि गैब्रियेले को चुकाने का आदेश दिया. कोर्ट ने लोअर कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया जिसमें डिवोर्स के लिए दोनों को दोषी माना गया था. आगा ने अपनी पहली पत्नी सेली क्रोकर को भी डिवोर्स के समय करीब डेढ़ अरब रुपए अदा किए थे. 

देखिये आगां खां की वेब पर मौजूद कुछ और तस्वीरें

ये है दुनिया का सबसे महंगा तलाक

ये है दुनिया का सबसे महंगा तलाक

ये है दुनिया का सबसे महंगा तलाक

ये है दुनिया का सबसे महंगा तलाक

International News inextlive from World News Desk