RANCHI: इस बार भी चाइनीज लाइटों से ही हर किसी की दिवाली मनी। घर, आफिस या दुकान सभी चाइनीज लाइटों से ही रौशन हुए। चाइनीज सामानों के बहिष्कार की अपील भले ही लोग करते हों लेकिन सच्चाई इसके विपरित है। रंग-बिरंगी चाइनीज लाइट से मकान, दुकान और ऑफिस में सजावट हुई। इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर भी चाइनीज लाइटों की डिमांड काफी ज्यादा देखी गई। डेली मार्केट और अपर बाजार की सभी दुकानों पर चाइनीज लडि़या ही नजर आ रही थी। लोग इंडियन लाइट की अपेक्षा चाइनीज लाइट की ओर ज्यादा आकर्षित होते रहे। ये लाइटें खूबसूरत दिखने के साथ-साथ सस्ते दाम में भी मिल रही थीं। विभिन्न आकार में सजावट वाली लाइट मार्केट में उपलब्ध कराई गई थीं। दीये, कैंडल, लड़ी, फूल आदि कई प्रकार की अलग-अलग आकार में चाइनीज लाइट दुकानों में मिल रही थीं।

30 से 500 रुपए तक की लाइट

बाजार में 30 से लेकर 500 रुपए तक की लाइटें बिकीं। सभी लाइट एलईडी ही थीं, लेकिन सभी को डिफरेंट लुक दिया गया। लंबाई के अनुसार सभी लाइटों की कीमत अलग थी। 30 मीटर की लाइट 150 रुपए, 50 मीटर की 300 और 70 मीटर की 400 और सौ मीटर की 550 रुपए में बिका। लाल, हरा, ब्लू, पिला कलर की ये चाइनीज लाइट लोगों की पसंद बनी रही। कोई आर्टिफिशियल ग्लोब लाइट, हांटेड लाइट, झूमर, लेजर पाइप लाइट, लैंप लाइट, झालर लाइट की डिमांड ज्यादा रहीं। साथ ही कलर चेंजिंग लाइट भी लोगों को खूब लुभा रही थी। चाइनीज लाइटों की आकर्षक रेंज सस्ती कीमत पर बाजार में उपलब्ध थीं। डेली मार्केट के दुकानदार मो। कैफी ने बताया कि बारिश की वजह से शुरू के दिनों में ज्यादा सेल नहीं हुई, लेकिन बारिश थमते ही सारी लाइटें बिक गईं। दुकान में सिर्फ चाइनीज लाइट ही मंगाई गई थीं। सभी लाइट बिक गई। लोगों की अभी भी डिमांड आ रही है। लेकिन स्टॉक खत्म होने के कारण देने में असमर्थ हैं।