(1) Idea :
भारत में आइडिया सेल्युलर के काफी कस्टमर हैं। ऐसे में कंपनी ने फ्रीडम पैक नाम की नई सर्विस शुरु की है। इसमें यूजर्स को कम दामों में डाटा पैक मिलेगा। कंपनी ने बेसिकली स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ और नए यूजर्स को टारगेट किया है। आइडिया फ्रीडम पैक की वैलिडिटी 28 दिन की होगी। जिसमें कि 100 रुपये में 30एमबी 2जी डाटा और 175 रुपये में 500एमबी 3जी डाटा मिलेगा। आइडिया सेल्युलर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर के मुताबिक, कंपनी ने इन नए डाटा पैक के तहत अपने कस्टमर्स को कम से कम 30-40 परसेंट मुनाफा दिया है।

(2) Airtel :
भारती एयरटेल ने भी दीवाली के खास मौके पर अपने वैरियस सब्सक्राइबर्स को मल्टीपल ऑफर दे रही है। भारती एयरटेल के उपभोक्ता व्यापार के निदेशक श्रीणि गोपालन का कहना है कि एयरटेल कंपनी फेस्िटव सीजन पर ऑफर पेश कर रही है। जिसके चलते अब ग्राहको डेटा वापसी सहित कई ऑफर दिए जाएंगे। जिसमें अब ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 6.00 बजे तक जो भी डेटा (इंटरनेट) उपयोग करेंगे, उसका 50 प्रतिशत हिस्सा सुबह उनके खाते में खुद ही आ जाएगा। एयरटेल ने यह योजना 2जी, 3जी या 4जी सभी सेवाओं पर लागू की है। है। उनका कहना है कि कंपनी ने स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अपने नेटवर्क की अट्रैक्ट करने की कोशिश कर रही है। जिसके चलते यह कदम उठाया है। इस ऑफर का लाभ पाने के लिए ग्राहकों को 121 पर एक एसएमएस भेजना होगा।

(3) BSNL :

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए दो स्पेशल रिचॉर्ज वाउचर का ऑफर दिया है। जिसमें फ्री-टॉकटाइम से लेकर कॉल रेट कम करने के प्लॉन हैं। यह नया स्पेशल टैरिफ वाउचर्स STV35 (Rs. 35) का है जिसमें कि किसी भी नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी कॉल 0.20 रुपये प्रति मिनट लगेगी। वहीं दूसरे वाउचर्स में STV48 (Rs. 48) का प्लॉन है जिसमें 80 फ्री मिनट मिलेंगे (लोकल और एसटीडी) जोकि किसी भी नेटवर्क पर उपलब्ध होंगे। बताते चलें कि यह ऑफर सिर्फ 17 नवंबर तक ही वैलिड हैं।

(4) Vodafone :

वोडाफोन ने भी दक्षिण राज्यों में 'One Rate, One South' प्लॉन ऑफर किया है। जिसमें कि 57 रुपये का पैक डलाने पर सभी आउटगोइंग कॉल (लोकल,एसटीडी और रोमिंग) 0.01 रुपये प्रति सेंकेंड लगेंगी। यह सुविधा सिर्फ 5 राज्यों में है जिसमें कि आध्रं प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु शामिल हैं।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk