PATNA :

पटना में दुकानों को कुछ शर्तो के साथ खोलने की अनुमति के बाद नियमों का पालन हो रहा है या नहीं यह जानने के लिए बुधवार को डीएम कुमार रवि ने खुद दुकानों का निरीक्षण किया। डीएम ने एग्जीबिशन रोड स्थित डोमिनोस रेस्टोरेंट तथा बेली रोड तारामंडल स्थित आदित्य विजन सहित कई दुकानों का निरीक्षण किया। रेस्टोरेंट एवं दुकानों में सोशल डिस्टेंस मेंटेन पाया गया। डीएम ने दुकानों में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग लगातार करने का निर्देश दिया।

दुकान संचालकों को दिए निर्देश

एग्जीबिशन रोड के डोमिनोज रेस्टोरेंट के निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ सफाई और सैनिटाइजेशन की जांच की। बता दें कि खाद्य निरीक्षक की जांच के बाद ही रेस्टोरेंट्स द्वारा होम डिलीवरी की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि डिलीवरी ब्वॉय का समुचित सैनिटाइजेशन, रेस्टोरेंट का नियमित एवं अच्छे तरीके से साफ सफाई रखें। वहीं बेली रोड स्थित आदित्य विजन एवं कई अन्य दुकानों का निरीक्षण किया। डीएम के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सदर तनय सुल्तानिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।