नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो सेवाएं तेजी से चालू हो गई हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपनी सबसे लंबी लाइन ब्लू लाइन को शुरू करने के बाद आज गुरुवार को रेड लाइन, ग्रीन लाइन और वायलेट लाइन पर सेवाओं को फिर से शुरू किया है। वहीं इस संबंध में डीएमआरसी ने ट्वीट किया कि 10 सितंबर से, मेट्रो सेवाएं 7:00 बजे से रेड लाइन (रिठाला - शहीद स्थल) ग्रीन लाइन (कीर्ति नगर / इंद्रलोक - ब्रिगेडियर होशियार सिंह) और वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट - राजा नाहर सिंह) पर शुरू होंगी। ये सेवाएं सुबह 7:00 से 11:00 और शाम को 4:00 से 8:00 बजे तक चालू रहेंगी।


मेट्रो फिर से शुरू होने से दिल्ली वासियों के चेहरे पर खुशी दिखी
कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेनों में सवार होने के लिए लोगों की कतार लग गई। कोरोना वायरस महामारी के बीच, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए देखा गया है। मेट्रो की सेवाएं शुरू होने से दिल्ली वासियों के चेहरे पर खुशी दिखी। वहीं इसके पहले कल डीएमआरसी ने बुधवार को ब्लू और पिंक लाइन की सेवाओं को फिर से शुरू किया और 7 सितंबर को समयापुर बादली को हुडा सिटी सेंटर और गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो को को शुरू किया गया। पूरे मेट्रो नेटवर्क को 12 सितंबर से पूरे दिन यात्रियों के लिए परिचालन योग्य बनाया जाएगा क्योंकि यह 22 मार्च, 2020 से कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लाॅकडाउन के चलते बंद था।

National News inextlive from India News Desk