गोरखपुर (सैयद सायम रऊफ)। इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन 'आईआरसीटीसी' ने स्पेशल टूर प्लानिंग की है। इसमें 12 रात और 13 दिन के लिए एक बार किराया अदा करने पर लोगों को खाने-पीने, रहने के साथ ही ट्रैवलिंग के सभी खर्च नहीं देने होंगे। इतना ही नहीं, फस्र्ट कम फस्र्ट सर्व बेसिस पर उन्हें कंफर्म रिजर्वेशन भी मिलेगा, जिससे कि उनको रास्ते में किसी तरह की मुसीबत नहीं फेस करनी पड़ेगी। गोरखपुर के अलावा कई स्पॉट से ट्रेंस को पकडऩे की व्यवस्था की गई है।

आईआरसीटीसी 12285 में कराएगा दर्शन

आईआरसीटीसी की ओर से स्पेशल दर्शन यात्रा कराई जाएगी, जिसके लिए स्पेशल ट्रेन का इंतजाम किया गया है। 28 जनवरी से 9 फरवरी तक चलने वाली इस यात्रा के लिए पैसेंजर्स को महज 12285 रुपए पेमेंट करना होगा। इसमें उन्हें सातों ज्योतिर्लिंग के अलावा आसपास के अहम टूरिस्ट स्पॉट्स के भी दर्शन कराए जाएंगे। पैकेज में पैसेंजर्स को स्लीपर में सफर के साथ ही तीन वक्त का खाना, नॉन एसी बस में लोकल ट्रेवलिंग और ठहरने के लिए आरामदायक जगह भी मुहैया कराई जाएगी।

इन ज्योतिर्लिंग के दर्शन

- ओंकारेश्वर

- महाकालेश्वर

- सोमनाथ

- नागेश्वर

- भीमाशंकर

- त्रयंबकेश्वर

- घृष्णेश्वर

इन स्थानों पर भी सैर

- द्वारकाधीश मंदिर

- साबरमती आश्रम

- स्टैच्यु ऑफ यूनिटी

- साईं धाम

यहां से बैठने की व्यवस्था

- गोरखपुर

- देवरिया सदर

- मऊ

- वाराणसी

- प्रतापगढ़

- अमेठी

- रायबरेली

- लखनऊ

- कानपुर

- इटवा

- भिंड

- ग्वालियर

- झांसी

ऑन या ऑन स्पॉट बुकिंग

टूर पर जाने वाले मुसाफिरों के लिए इसमें रजिस्टर्ड होने का दो ऑप्शन हैं। अगर पैसेंजर लखनऊ के रहने वाले हैं, तो गोमती नगर पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी ऑफिस पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं आईआरसीटीसी टूरिज्म की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकता है। वहीं गोरखपुर से जुड़े लोग मोबाइल नंबर 8287930937, 8287930938 पर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

'सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए स्पेशल 12 नाइट और 13 डे टूर प्लान किया गया है। इसमें पैसेंजर्स के लिए खाने-पीने के साथ ही ठहरने और लोकल कनवेयंस की भी व्यवस्था की गई है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल नंबर पर कॉन्टैक्ट कराकर सीट बुक की जा सकती है।'

- अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, चीफ रीजनल मैनेजर, आईआरसीटीसी

gorakhpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk