कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। आज करियर की फील्ड में बढ़ते कॉम्पटीशन के साथ बच्चों में भी अपने करियर से जुड़े फैसलों को लेकर कंफ्यूजन बढ़ गया है. ऐसे में बढ़ती उम्र के साथ बच्चे समय रहते करियर की राह पर कदम आगे बढ़ा सकें, इसके लिए जरूरी है कि जितनी जल्दी हो सके, अपने लक्ष्य को डिसाइड कर लें. इससे उन्हें तैयारी में आसानी होगी. बेहतर होगा कि 9वीं-10वीं क्लास से ही जिस फील्ड में जाना है, उसकी तैयारी शुरू कर दें. डॉक्टर, इंजीनियर, आर्मी, पुलिस, आईएएस, जिस भी फील्ड में आपका इंटरेस्ट हो, सिर्फ उसी की तैयारी के बारे में सोचें. महसूस करें कि आप एक डॉक्टर हैं, आर्मी ऑफिसर हैं, पुलिस अधिकारी हैं. दूसरों के कहने पर अपनी मंजिल न बदलें.

बेझिझक सवाल करें
जहां कहीं भी आपको किसी तरह का कंफ्यूजन हो, अपने टीचर से या अपने सीनियर्स से सवाल करें. सवाल करने में किसी तरह की झिझक महसूस न करें. इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और आप करियर को लेकर सही डिसीजन ले पाएंगे.

बचपन में पहचानें हुनर
करियर को बनाने में पेरेंट्स का रोल बहुत इंपॉर्टेंट होता है. पेरेंट्ेस की सही गाइडेंस में ही बच्चे अपना उज्जवल भविष्य तय करते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि पेरेंट्स बच्चे के हुनर को पहचानने की कोशिश करें. हर बच्चे में एक यूनीक क्वॉलिटी होती है. स्कूल टाइम से ही बच्चे अक्सर अपनी दिलचस्पी जाहिर कर देते हैं, लेकिन पेरेंट्स इसे पहचान नहीं पाते. वह समझ ही नहीं पाते हैं कि आखिर बच्चा क्या चाहता है, उसका किस फील्ड में इंटरेस्ट है. पेरेंट्स को चाहिए कि वह बच्चे के छोटे से छोटे इंट्रेस्ट का ध्यान रखें, साथ ही समझने की कोशिश करें कि बच्चे का रुझान किस तरफ है.

बच्चों को रहने दें प्रेशर फ्री
बच्चे क्या चाहते हैं, किस फील्ड में उनका रुझान है, पेरेंट्स कई बार यह जानने की कोशिश ही नहीं करते और अपनी पसंद की फील्ड में जबरन उनका इंटरेस्ट क्रिएट करने के पीछे भागते हैं. ऐसे में बच्चे का मन कभी उस फील्ड में नहीं लगता. नतीजा यह होता है कि बच्चा लाइफ में सक्सेसफुल नहीं हो पाता और पेरेंट्स को लगता है कि बच्चे ने ठीक से मेहनत नहीं की. पेरेंट्स इसके लिए हमेशा बच्चे पर दबाव बनाते हैं कि अपनी लापरवाही की वजह से वह आगे नहीं बढ़ पाया. ऐसी सिचुएशन में बच्चा परेशान हो जाता है और उसे कोई रास्ता समझ में नहीं आता.

कॉम्पटीशंस में करें पार्टिसिपेट
आजकल कई तरह के कॉम्पटीशन होते रहते हैं. बच्चों के लिए बेहतर होगा कि वे उनमें पूरे इंटरेस्ट के साथ हिस्सा लें. इससे आपको अपनी तैयारी और एजुकेशन लेवल का भी पता चलता रहेगा और साथ ही साथ करियर की फील्ड में नए करियर ऑप्शंस के बारे में भी आपको जानकारी होती रहेगी. यही नहीं, स्टूडेंट्स उसी स्टेज से खुद को फ्यूचर के कॉम्पटीटव वल्र्ड के लिए भी तैयार कर सकेंगे. कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेट करना, फॉर्म फिल करना, रजिस्ट्रेशन कराना, कॉम्पटीशन के लिए तैयारी करना, ओएमआर शीट भरना समेत कई ऐसे चैलेंजेस को इन कॉम्पटीशंस के जरिए फेस करना वे सीख लेते हैं, जिन्हें उनको फ्यूचर में अपने करियर की राह पर फेस करना होता है. ऐसे कॉम्पटीशंस में हिस्सा लें. ऐसा करने से उनमें कॉम्पटीशन की भावना भी पैदा होगी और अपनी एबिलिटी का भी पता चलेगा.

Indian Intelligence Test Season 10 में पार्टिसिपेट करने के लिए यहां करें रजिस्‍टर... https://indianintelligencetest.com

National News inextlive from India News Desk