मॉनसून में आपके पेट्स को थंडरिंग और लाइटनिंग से डर लग सकता है साथ ही वो इस सीजन में होने वाली स्किन प्रॉबलम्स से इरिटेट होकर विगरस भी हो सकते हैं. कभी-कभार तो वो खाना भी छोड़ देते हैं और खुद को इतना ज्यादा स्क्रैच कर लेते हैं कि इन सारी चीजों से उसे बचाने के लिए ये जरूरी हो जाता है कि आप उसका खास खयाल रखें.

  • डॉग अगर गीला हो जाता है तो उसे फौरन ड्राई करें.Dog wearing raincoat
  • उसे बाहर ले जाना हो तो रेनकोट पहना सकते हैं. अगर आपका डॉग शूज पहनता है तो इस मौसम में उसे हमेशा शूज में ही बाहर ले जाएं.
    अगर नहीं तो वापस आते ही उसके पॉज डेटॉल से साफ करें. ऐसा करने से उसे फं गल और बैक्टीरियल इंफेक्शंस से बचाया जा सकता है.
  • उसके नेल्स और हेयर प्रॉपर्ली और रेग्युलर्ली ट्रिम करें. इससे उसे इंफेक्शंस नहीं होंगे साथ ही अगर वो अपनी स्किन स्क्रैच करेगा तो उसे ज्यादा नुकसान नहीं होगा.
  • उसकी स्किन को इरिटेशन फ्री रखने के लिए वेटेरिनेरियन से कंसल्ट कर उसके लिए मेडिकेशन ले सकते हैं. होम्योपैथिक मेडिसिन उसके लिए बेस्ट रहेंगी.
  • Dog wearing bootsउसे ज्यादा से ज्यादा स्ट्रेस फ्री रखें. इसके लिए लाइट म्यूजिक प्ले किया जा सकता है या फिर इसेंशियल ऑयल्स जैसे लेवेंडर, रोज, वनिला को मिक्स कर उसके नेक, चेस्ट और कानों के पीछे रब करें. उसे लाइट मसाज भी दी जा सकती है.
  • स्किन प्रॉब्लम्स जैसे रैशेज, रेडनेस, हेयर शेडिंग हों तो तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं.


Food for your pet

  • अपने डॉग को ब्वॉयल्ड एग्स दें. इसके अलावा अगर मीट दे रहें हैं तो उसे भी ब्वॉयल करके ही दें.
  • सफाई पर विशेष ध्यान दें. फूड गंदे पॉट में बिल्कुल मत दें. इससे उसे इंफेक्शन होने का खतरा रहता है.

डॉ. राम सिंह, वेटेरिनेरियन