तो कैसे रखें अपने डॉगी को इस मौसम में हेल्दी और एक्टिव जानिए यहां...

  • स्मॉल पपीज, या वो डॉग्स जिनके पास बहुत थिक कोट नहीं होता, उन्हें हमेशा गर्म कपड़े पहनाएं. ठंड ज्यादा हो तो बूटीज भी पहनाएं.
  • डॉग्स कम्फर्ट पसंद करते हैं इसलिए उनके सोने के लिए गर्म और कम्फर्टेबल बेड तैयार करें.
  • अगर उनके बाल छोटे हैं तो आपको उनकी स्पेशल केयर करनी होगी क्योंकि उन पर ठंड का असर जल्दी और ज्यादा होता है.
  • नहलाने के बाद डॉगी को फौरन ब्लो ड्रायर से उसके बालों को ड्राई करें और उसके बाद ही उसे बाहर ले जाएं.
  • थिक कोट वाले डॉगी को प्रॉपर सर्दी शुरू होने से पहले ही बाहर रहने की आदत डालें.


Quick tips

  • डॉगी की केयर के मामले में उनकी ब्रीड सबसे ज्यादा मैटर करती है.
  • अगर आपके डॉगी के फर नहीं हैं तो उन्हें बाहर ओपन एरिया में न रखें, घर के अंदर ही उनका केनेल रखें.
  • डॉगी को उसके फर ठंड से बचाते हैं, इसलिए फर वाले डॉगी के बालों को ट्रिम न करें.
  • डॉगी को सुबह प्रॉपर एक्सरसाइज दें, जैसे 5-6 किमी. की वॉक.
  • हाई प्रोटीन डाइट दें, जिसमें मीट, मल्टी विटामिन्स दे सकते हैं.

- डॉ. राम सिंह, वेटेरेनेरियन