नई दिल्ली (पीटीआई)अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में पहुंचेंगे। राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी भारत की पहली होगी। भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि इस यात्रा के दौरान ट्रंप आतंकवाद और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं। बता दें कि आठ महीने के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ट्रंप की पांचवीं मुलाकात होने जा रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने नई दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत की पहली यात्रा होगी। आठ महीने में पीएम मोदी के साथ यह उनकी पांचवीं मुलाकात होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति इस यात्रा के दौरान अहमदाबाद, आगरा और दिल्ली का दौरा करेंगे।

एयरपोर्ट से स्टेडियम के रास्ते पर मौजूद होंगे भारी संख्या में लोग

वहीं, सोमवार से शुरू होने वाली ट्रंप की दो दिवसीय यात्रा के कार्यक्रम के बारे में कुमार ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए दोपहर में सीधे मोटेरा स्टेडियम में जाएंगे। उन्होंने कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति करीब दोपहर में अहमदाबाद में उतरेंगे और वहां से वह 'नमस्ते ट्रम्प &यकार्यक्रम को संबोधित करने के लिए मोटेरा स्टेडियम जाएंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि हवाई अड्डे से स्टेडियम तक के रस्ते पर बड़ी संख्या में लोग होंगे। डोनाल्ड ट्रम्प नागरीक अभिनंदन समिति द्वारा 'नमस्ते ट्रंप&य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। समिति उन सभी निर्णयों को ले रही है, जिनको आमंत्रित किया जाना है।'

ट्रंप और पीएम मोदी के बीच होगी वार्ता

इसके अलावा ट्रंप की दिल्ली प्लान के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'दिल्ली में, दोनों नेता राज घाट पर महात्मा गांधी को श्रंद्धाजलि देंगे। इसके बाद हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी।'

National News inextlive from India News Desk