मई के अंतिम सप्ताह तक काउंटर क्लर्को को मिलेगी ड्रेस

काउंटर पर हॉफ जैकेट, नेम प्लेट व आईकार्ड लगाना होगा जरूरी

ALLAHABAD: आपने शहर के प्रमुख चौराहों पर हॉफ जैकेट पहने सिपाहियों को देखा होगा। वैसा ही नजारा अब आपको इलाहाबाद के प्रधान डाकघर में भी दिखेगा। अंतर बस इतना रहेगा कि डाकघर के कर्मचारी न केवल हॉफ जैकेट पहनेंगे बल्कि नेम प्लेट भी लगाएंगे और आईकार्ड भी दिखाई देगा।

प्रधान डाकघर में व्यवस्था

प्रधान डाकघर में प्रोजेक्ट येरो के अन्तर्गत ड्रेस कोड की व्यवस्था शुरू होने जा रही है। पहले चरण में 11 काउंटर क्लर्को को ड्रेस वितरित किया जाएगा। इसके लिए हॉफ जैकेट, नेम प्लेट व आईकार्ड बनवाने का आर्डर दिया जा चुका है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो मई के अंतिम सप्ताह में कर्मचारियों को ड्रेस वितरित कर दी जाएगी।

शहर में हैं सौ डाकघर

इलाहाबाद शहर में कुल सौ डाकघर हैं। प्रधान डाकघर व कचेहरी डाकघर के अलावा उप डाकघर की संख्या 98 है। अधिकारियों की मानें तो प्रधान डाकघर में यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य डाकघरों में भी प्रोजेक्ट येरो को लागू किया जाएगा।

प्रधान डाकघर में ड्रेस कोड लागू करने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि काउंटर पर आने वाले लोगों को संबंधित काम के लिए इधर उधर न भटकना पड़े।

सुबोध प्रताप सिंह, सीनियर सुपरिटेंडेंट