मुंबई (मिडडे)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज पर छापेमारी के दौरान प्रमुख बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य को ड्रग्स जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया। अदालत में, एजेंसी ने कहा कि आर्यन को अभी केवल ड्रग्स का सेवन करने के लिए बुक किया गया है। उनके वकील ने अदालत को बताया कि उन्हें क्रूज पर आयोजित एक पार्टी के होस्ट द्वारा आमंत्रित किया गया था। पूछताछ के बाद एनसीबी ने खान, अभिनेता अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। एजेंसी को तीनों की एक दिन की हिरासत मिली है और वह सोमवार को फिर से उनकी न्यायिक हिरासत की मांग करेगी। बाद में दिन में, एजेंसी ने अन्य- नुपुर सतीजा, इश्मीत सिंह चड्ढा, मोहक जायसवाल, गोमित चोपड़ा और विक्रांत छोकर को भी गिरफ्तार किया, जिन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

'एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई की'
कुछ दिनों पहले, ड्रग-विरोधी एजेंसी को क्रूज पर एक पार्टी के आयोजन के बारे में सूचना मिली, और आर्यन सहित 8-10 लोग ड्रग्स के साथ सवार हो रहे थे। अधिकारी भी मेहमानों के रूप में क्रूज पर सवार हुए और कुछ घंटों की निगरानी के बाद शनिवार देर रात छापेमारी की। उन्होंने मादक पदार्थ जब्त कर आठ आरोपियों को हिरासत में लिया। एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मिड-डे को बताया कि हम सभी ने मास्क पहन रखा था इसलिए किसी ने हमें नहीं पहचाना, “मुझे मिलाकर लगभग 22 अधिकारियों ने पहचान छुपाकर क्रूज में प्रवेश किया। एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने मिड-डे को बताया, "हमारे पास 8-10 लोगों के बारे में विशेष जानकारी थी, और तलाशी के दौरान हमें मध्यम मात्रा में ड्रग्स और कुछ आपत्तिजनक चैट मिलीं जिनकी जांच की गई है।"

ड्रग्स का सेवन कर रहा था आर्यन
अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने गिरफ्तार आरोपियों के दो कमरों में छापेमारी की। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें आर्यन के पास से कुछ नहीं मिला, लेकिन अरबाज के पास से ड्रग्स बरामद हुआ है। अरबाज ने अपने जूतों के अंदर चरस छिपा रखा था। जब हमने इसे बरामद किया, तो उसने कहा कि वो ड्रग्स लेने जा रहे थे उस समय आर्यन भी उनके साथ था।" अधिकारियों ने यह भी कहा कि आर्यन ने अपने स्वैच्छिक बयान में एनसीबी को बताया कि अरबाज के पास से जब्त चरस उन दोनों के उपभोग के लिए थी। दोनों को हिरासत में लिया गया और एनसीबी कार्यालय ले जाया गया। हमें उनके फोन पर आपत्तिजनक व्हाट्सएप चैट भी मिली, जो पेडलर्स के साथ उनके लिंक को दर्शाता है। हम उसी की जांच कर रहे हैं।'

'चैट्स ने आर्यन को फंसाया'
आर्यन के वकील एडवोकेट सतीश मानेशिंदे ने कोर्ट को बताया कि 'आर्यन को क्रूज पर गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था और उस पर कुछ नहीं मिला। उनके अनुसार [एनसीबी], कई चैट हैं जो उसे फंसाती हैं।” एजेंसी ने अदालत को सूचित किया कि आर्यन को अब तक केवल ड्रग्स का सेवन करने के लिए बुक किया गया है। शिंदे ने अदालत में कहा, "अपराध जमानती हैं... आर्यन को पार्टी के आयोजकों ने विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित किया था। वह बस क्रूज पर चढ़ा और कुछ दोस्तों के साथ देखा गया, और बाद में एनसीबी ने उसे हिरासत में ले लिया। उन्होंने उसका फोन भी ले लिया।”

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk