मुंबई (मिड डे)। सुशांत सिंह राजपूत माैत मामले में हो रही ड्रग एंगल की जांच में अब दीपिका पादुकोण, सारा अली खान जैसे स्टार्स भी इसकी जद में हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बाॅलीवुड की हस्तियों को पूछताछ के लिए समन भी भेज दिया है। हालांकि ड्रग एंगल में व्हाट्सएप चैट के लीक होने से एनसीबी के अधिकारी खुश नही हैं। उनका मानना है कि इससे ड्रग केस की जांच कमजोर पड़ गई है।अधिकारियों का कहना है कि उनके पास कुछ मशहूर हस्तियों के घरों पर ड्रग्स जब्त करने का मौका था लेकिन नेशनल टीवी न्यूज पर दिखी चैट ने सभी को सतर्क कर दिया।

लेकिन अब सभी पैडलर्स अंडर ग्राउंड हो गए

एनसीबी की विशेष जांच टीम (SIT) को साक्ष्य एकत्र करने के लिए और समय चाहिए था, लेकिन चैट के लीक होने के बाद तुरंत मशहूर हस्तियों को बुलाना पड़ा। ऐसे में एसआईटी के कुछ अधिकारी लीक से नाखुश दिख रहे हैं। उन्हें इस बात की संभावना थी कि मशहूर हस्तियां केवल ड्रग कंज्यूमर नहीं बल्कि ड्रग टै्रफिकिंग सिंडिकेट का हिस्सा थीं। एक अधिकारी ने कहाबड़ी टैलेंट कंपनियों के मैनेजर इन हस्तियों की डिमांड पर उनके लिए मादक पदार्थों की व्यवस्था कर रहे हैं। सवाल ये कैसे और कहां से ड्रग आदि ले रहे हैं? लेकिन अब सभी पैडलर्स अंडर ग्राउंड हो गए हैं।

सेलेब्स के खिलाफ हमारा केस कमजोर हो गया

एक अधिकारी ने यह भी कहा कि हमारी जांच में ड्रग कार्टेल और हाई प्रोफाइल सेलेब्स के बीच संबंध पाए गए हैं। हम धीरे-धीरे रिकवरी की ओर बढ़ रहे थे। इससे हमें वाटरटाइट केस बनाने में मदद मिली लेकिन टीवी समाचार चैनलों पर व्हाट्सएप चैट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के प्रदर्शन ने सेलेब्स के खिलाफ हमारे केस को कमजोर कर दिया है। अब ये केवल कंज्यूम करने के लिए बुक किए जा सकते हैं। ऐसे में एसआईटी दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा पर नजर रखे हुए थी।

दीपिका से शनिवार को की जानी है पूछताछ

सभी से खरीद पर सवाल किया जाएगा क्योंकि यह समझना महत्वपूर्ण है कि क्या केवल मैनेजर्स को ड्रग्स मिल रहा था या सेलेब्स और पैडलर्स के बीच सीधा संपर्क था। एनसीबी द्वारा शुक्रवार को तलब किए गए समन को स्वीकार करते हुए दीपिका ने कहा कि वह शनिवार को इसमें शामिल होंगी। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ​​ने कहा, दीपिका ने समन स्वीकार किया है और शनिवार को जांच में शामिल होने की बात कही है। वहीं रकुल प्रीत और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से शुक्रवार को पूछताछ है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk