इस महिला ने की वायरल
देश की जानी-पहचानी डबिंग आर्टिस्ट भाग्यलक्ष्मी ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट की है। जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। भाग्यलक्ष्मी ने एक महिला के साथ दो साल पहले हुए गैंगरेप की दर्दनाक कहानी शेयर की है। भाग्यलक्ष्मी की मानें तो थ्रिसूर की रहने वाली एक महिला तीन हफ्ते पहले अपने पति के साथ उनके घर आई थी। यह महिला अपने साथ हुए गैंगरेप की घटना बताने आई थी। गैंगरेप में शामिल सभी आरोपी महिला के पति के दोस्त थे। इसमें एक स्थानीय नेता भी शामिल था।

पीड़ित महिला डरी हुई थी

भाग्यलक्ष्मी ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर महिला के हवाले से लिखा कि, 'पीड़ित महिला इतनी टूट चुकी थी कि पुलिस के पास जाकर शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। क्योंकि पुलिसवालों के सवालों का जवाब देना उसके बस से बाहर था। यह तो सही है कि निर्भया, जिशा और सौम्या जैसी बलात्कार पीड़ितों की मौत हो गई वरना उन्हें भी ऐसी ही मानसिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ता।' भाग्यलक्ष्मी की मानें तो पीड़ित महिला के दो बच्चे हैं।

सीएम ऑफिस ने संज्ञान में लिया

पोस्ट के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री के ऑफिस ने इसको संज्ञान में लिया। सरकार ने भाग्यलक्ष्मी से इस बारे में और जानकारी मांगी। भाग्यलक्ष्मी ने आगे बताया कि, 'पीड़ित महिला जब उनके घर आई थी तो काफी डरी हुई थी। वह अपने पति को भी इस बारे में नहीं बता पाई। इसके बाद उससे पूछा कि क्या वह उसकी कहानी फेसबुक पर लिख सकती हैं। पीड़िता की मंजूरी मिलने के बाद ही यह पोस्ट वायरल की गई।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk