नई दिल्ली / भोपाल (एएनआई / पीटीआई)। Earthquake : मध्य प्रदेश में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दाैरान लोग काफी घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता के भूकंप ने मंगलवार सुबह मध्य प्रदेश के पचमढ़ी को झटका दिया। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने मुताबिक मध्य प्रदेश के जबलपुर, डिंडोरी, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट और उमरिया जिलों के कुछ हिस्सों में सुबह 8.43 बजे मध्यम भूकंप का अनुभव किया गया। उन्होंने कहा कि इसका केंद्र डिंडोरी के पास 10 किलोमीटर की गहराई में था। अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
तवांग के पास भी भूकंप के झटके
वहीं मंगलवार की सुबह अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास भी भूकंप के झटके को महसूस किया। यहां पर रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ। हालांकि हालांकि यहां हालात सामान्य है। एनसीएस ने 20 अक्टूबर को सूचित किया था कि गुजरात के सूरत में 3.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। उस दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवड़िया में मिशन लाइफ के शुभारंभ के लिए अपने गृहनगर में थे।

National News inextlive from India News Desk