नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक्ट्रेस यामी गौतम को विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 32 वर्षीय एक्ट्रेस को अगले सप्ताह मुंबई में केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि उन्हें पहले भी तलब किया जा चुका है लेकिन वह पेश नहीं हो सकीं।

1.5 करोड़ रुपये के लेनदेन का मामला
बताया जा रहा है कि ये मामला एक बैंक खाते में जमा करीब 1.5 करोड़ रुपये के लेनदेन से संबंधित है। सूत्रों ने कहा कि जांच विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की दीवानी कार्यवाही के तहत की जा रही है। यामी गौतम ने तमिल और तेलुगु में बनी कुछ फिल्मों के अलावा कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। पिछले महीने उन्होंने फिल्म निर्माता आदित्य धर से शादी की।

ऐसा रहा है फिल्मी करियर
यामी को आखिरी बार पुनीत खन्ना की गिन्नी वेड्स सनी में देखा गया था। उन्होंने कुछ महीने पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया। उन्होंने बाला, युद्धम, बदलापुर, सनम रे, काबिल और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ विक्की डोनर के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk