PRAYAGRAJ: बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल भी सोमवार से खुल गए। इस मौके पर सिटी के साथ ही अंचल में भी परिषदीय स्कूलों के बच्चों की ओर से सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान से जोड़ा जा रहा है। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को शिक्षा के प्रति अवेयर किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय रसूलाबाद में नि:शुल्क यूनीफार्म, किताबें व जूता मोजा का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर ज्योति शुक्ला ने प्राथमिक विद्यालय रसूलाबाद में नि:शुल्क यूनीफार्म, पुस्तकें, जूता-मोजा, वितरण करते समय अधिक से अधिक छात्रों के स्कूल में रजिस्ट्रेशन पर जोर दिया। कार्यक्रम में पतंजलि ऋषिकुल की प्रिंसिपल मोनिका दत्त ने कहा कि बच्चों में प्रशंसनीय आचरण तथा नैतिक चरित्र का विकास करना शिक्षा का मुख्य कर्तव्य है। पार्षद मुकुंद तिवारी ने विद्यालय के उन्नयन में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रूबी ओझा ने विद्यालयीय गतिविधियों से सभी को परिचित कराया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष फूलचन्द,साहिबा बेगम, रामलली यादव, बी टी सी प्रशिक्षु अशोक, शिवम,अब्दुल, रिशिता,आदि उपस्थित थे।