नई दिल्ली (पीटीआई) अप्रैल में खाली हो रही 55 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होगा। मंगलवार को चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा की है। 55 में से 51 सीटें अप्रैल में सदस्यों के रिटायर होने से होंगी जबकि 4 सीटें सदस्यों के इस्तीफा देने की वजह से पहले ही खाली हैं। इस्तीफा देने वाले सदस्यों का कार्यकाल भी अप्रैल में ही खत्म हो रहा था।

उप सभापति हरिवंश भी हो रहे हैं रिटायर

हर दो साल में होने वाले इस चुनाव की अधिसूचना 6 मार्च को जारी होगी जबकि नामांकन करने की अंतिम तारीख 13 मार्च होगी। 26 मार्च को पोलिंग खत्म होने के एक घंटे बाद ही शाम को मतगणना होगी। अप्रैल में रिटायर होने वाले प्रमुख सदस्यों में राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश (जेडीयू), केंद्रीय मंत्री रामदास अठाावले (आरपीआई-अठावले), कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल (बीजेपी), कुमारी शैलजा (कांग्रेस) और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह।

सबसे ज्यादा 7 सीटें महाराष्ट्र से खाली होंगी

महाराष्ट्र से 7 सीटें, तमिलनाडु से 6 सीटें, 5 सीटें पश्चिम बंगाल और बिहार, ओडिशा से 4 सीटें, गुजरात से 4 सीटें, आंध्र प्रदेश से 4 सीटें, असम से 3 सीटें, मध्य प्रदेश से 3 सीटें, राजस्थान से 3 सीटें, तेलंगाना से 2 सीटें, छत्तीसगढ़ से 2 सीटें, हरियाणा से 2 सीटें, झारखंड से 2 सीटें, हिमाचल प्रदेश से 1 सीट, मणिपुर से 1 सीट और मेघालय से 1 सीट खाली होगी जिनके लिए मतदान होना है।

बीजेपी और कांग्रेस को सबसे ज्यादा उम्मीद

सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष की कांग्रेस पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराना चाहती हैं। लेकिन दोनों ही पार्टियों की ताकत थोड़ी कम हुई है। 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी 245 सदस्यों वाले सदन में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूरा जो लगाएंगी।

National News inextlive from India News Desk