- अगले महीने से कानपुराइट्स भी इलेक्ट्रिक बस सेवा का उठा सकेंगे लाभ

-यूपी को मिलीं दो बसें कानपुर- लखनऊ व आगरा- लखनऊ के बीच चलेंगी

KANPUR। देश में सबसे अधिक एयर पॉल्यूशन वाले शहर कानपुर की स्थिति सुधारने के लिए शासन ने शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कराने की प्लानिंग की है। जिसकी पहल मंडे से हो चुकी है। इलेक्ट्रिक बस निर्माण कंपनी ने फिलहाल रोडवेज को दो इलेक्ट्रिक बस दी हैं। जिसमें एक बस लखनऊ से कानपुर के बीच और दूसरी लखनऊ से वाया आगरा होते हुए दिल्ली चलेगी। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक, इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल अगले माह से शुरू कर दिया जाएगा। बस निर्माण कंपनी के और बस देने के बाद इन बसों को कानपुर सिटी के अंदर भी संचालित कराया जाएगा।

चालकों को दी जाएगी ट्रेनिंग

रोडवेज कानपुर रीजन के रिजनल मैनेजर अतुल जैन ने बताया कि दो इलेक्ट्रिक बसें लखनऊ रीजन को दी गई हैं। जिसमें से एक बस कानपुर-लखनऊ चलेगी। डीजल बसों की अपेक्षा इलेक्ट्रिक बसें अधिक आधुनिक हैं। जिसको ऑपरेट करने के लिए बस चालकों को दो सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद ही उनको इलेक्ट्रिक बस चलाने को दिया जाएगा।