कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Grok AI: ओपनएआई के चैटजीपीटी को कड़ी टक्कर देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ग्रोक एआई आ चुका है। रिसेंटली ही एलन मस्क ने इस बात का ऐलान किया है कि जल्द ही चैटबॉट ग्रोक एआई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स के सभी प्रीमियम यूजर्स के लिए एक्सेसेबल होगा। एलन ने ट्वीट कर लिखा कि, इस हफ्ते के लास्ट में, ग्रोक सभी प्रीमियम यूजर्स के लिए अवेलेबल हो जाएगा, जो अभी तक सिर्फ प्रीमियम+ यूजर्स के लिए ही था।

चैटजीपीटी से बेहतर है ग्रोक एआई
एलन मस्क ने इस ग्रोक एआई को लास्ट इयर नवंबर में पेश किया था, जो कि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है। एलन मस्क की एआई कंपनी एक्सआई ने इस खास लार्ज लैंग्वेज मॉडल ग्रोक एआई को तैयार किया है। जो कि लगभग एआई चैटबॉट चैटजीपीटी की तरह ही है। हालांकि, ग्रोक को लेकर एलन मस्क का कहना है कि ये चैटजीपीटी से कई मायनों में अच्छा और बेहतर है। बता दें कि, ग्रोक चैटबॉट का यूज एक्स हैंडल पर रियल टाइम इनफार्मेशन के एक्सेस के साथ किया जा सकता है।

Technology News inextlive from Technology News Desk