इंडियन प्रोफेसर ने की रिसर्च

पेन्सिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी में मीडिया इफेक्ट रिसर्च लाइब्रेरी के को-डायरेक्टर और फेमस प्रोफेसर श्री एस श्याम सुंदर ने अपनी रिसर्च में पाया है कि इमोशनल रीजंस लोगों को बड़ी स्क्रीन के फोन खरीदने के लिए प्रेरित करते है.

बिगर इज बैटर

रिसर्च के अनुसार स्मार्टफोन यूजर्स अपनी डिवाइस का यूज एंटरटेनमेंट के साथ साथ अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और फेमिली मेंम्बर्स के साथ कनेक्ट होने के लिए भी करते हैं इसलिए एक स्मार्टफोन परचेज करते टाइम इमोशंस भी हावी रहते हैं. तकनीकी रुप से बड़ी स्क्रीन पर सेल्फि देखने में ज्यादा अच्छी दिखती हैं. इसके साथ ही यूजर्स बड़ी स्क्रीन के फोन्स को वीडियो कॉलिंग के लिए भी यूज करते हैं.

मेसेजिंग के लिए एप्रोप्रिएट

रिसर्च में एक बात और सामने आई है कि बड़ी स्क्रीन के फोन टेक्स्ट और वीडियो मेसेजिंग के लिए ज्यादा एप्रोप्रिएट होते हैं. बड़ी स्क्रीन होने की वजह से यूजर को आंखों पर ज्यादा जोर नही पड़ता है. इसलिए लोग बड़ी स्क्रीन के स्मार्टफोन्स को तरजीह देते हैं. यह ट्रेंड बड़ी स्क्रीन की टीवी आदि प्रॉडक्ट्स में भी देखा जा सकता है.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk