कोलकाता (पीटीआई)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जब घोटाला हुआ था तब चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे। शुक्रवार को जांच के सिलसिले में करीब 26 घंटे की पूछताछ के बाद चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आज अदालत में किया जाएगा पेश
चटर्जी, जो वर्तमान में उद्योग मंत्री हैं, उनको साल्ट लेक इलाके में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ईडी के कार्यालय में ले जाया गया। ईडी के अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ''वह हमारे उन अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं कर रहे थे जो शुक्रवार सुबह से उनसे पूछताछ कर रहे थे। उन्हें दिन में एक अदालत में पेश किया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि ईडी ने चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी हिरासत में लिया है, उनके घर से छापे में 21 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे।

National News inextlive from India News Desk