लंदन (पीटीआई)। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज में मैच रेफरी फिल व्हिटिकेस को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को यह जानकारी दी। 56 वर्षीय फिल एसिंप्टोमैटिक हैं और अब 10 दिनों के लिए खुद को अलग कर लेंगे। हालांकि इसका दोनों टीमों के किसी सदस्य पर कोई असर नहीं पड़ा है।

टेस्ट में निकले पाॅजिटिव
ईसीबी ने एक बयान में कहा, "शुक्रवार 25 जून को साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में पीसीआर परीक्षण के बाद, आईसीसी मैच रेफरी फिल व्हिटिकेस ने सीओवीआईडी ​​​​-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। व्हिटिकेस, जो इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज के दौरान मैच रेफरी थे, वह फिलहाल ठीक है और उनमें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं। वह अब 25 जून से 10 दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटीन में रहेंगे।यूके सरकार के क्वारंटीन प्रोटोकॉल के अनुसार ऐसा करना अनिवार्य है।"

खिलाड़ी फिलहाल संक्रमित नहीं
हालांकि, 29 जून को होने वाले चेस्टर-ले-स्ट्रीट में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे को कोई खतरा नहीं है। ईसीबी ने कहा, "मंगलवार के वनडे को योजना के अनुसार आगे बढ़ाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। बयान में कहा गया है, "प्रभावित लोगों को 7 जुलाई तक 10 दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटीन में करना होगा।" दोनों टीमों का कोई भी सदस्य फिलहाल वायरस की चपेट में नहीं आया है। बता दें
इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 से जीती।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk