मैनचेस्टर (आईएएनएस)। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एक नई रिचर्ड्स-बॉथम ट्रॉफी खेली जाएगी। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने आपसी सहमति से पुरानी विजडन ट्राॅफी को रिटायर करने का फैसला लिया है। अब इसकी जगह रिचर्ड्स-बॉथम ट्रॉफी आयोजित की जाएगी। यह खिताब सर विवियन रिचर्ड्स को सम्मान प्रदान करता है, जो क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने 121-टेस्ट करियर में 8,500 से अधिक रन बनाए, और दूसरे दिग्गज सर इयान बॉथम है। बाॅथम एक महान ऑलराउंडर जिन्होंने 5,000 से अधिक रन बनाए और 383 विकेट लिए।

1963 में शुरु हुई थी विजडन ट्राॅफी
विजडन ट्रॉफी, पहली बार 1963 में विजडन क्रिकेटर्स अलमैनैक के सौवें संस्करण को मनाने के लिए शुरू की गई थी, जिसे अब लॉर्ड्स के एमसीसी म्यूजियम में रखा जाएगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट की वेबसाइट पर रिचर्ड्स के हवाले से कहा गया, 'यह मेरे सबसे अच्छे दोस्त इयान और खुद के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। यह जानकर खुशी हुई कि जिस खेल को मैंने एक छोटे लड़के से प्यार के लिए दिखाया है, वह मेरी पहचान है कि मैं एक क्रिकेटर के रूप में क्या हासिल करने में कामयाब रहा। जब मुझे इंग्लैंड जाने और समरसेट का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला, तो सबसे पहले जिन व्यक्तियों से मैं मिला, उनमें से एक इयान बॉथम थे, जो बाद में मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक बन गए। हम आज भी दोस्त हैं।"

रिचर्ड्स और बाॅथम हैं पक्के दोस्त
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर इयान बाथम ने कहा, "मैं जिस बेहतरीन बल्लेबाज के खिलाफ खेला था, वह बहुत अच्छे हैं। वह मेरे दोस्त हैं, लेकिन हम हमेशा प्रतिस्पर्धी रहे हैं, कम से कम जब हम क्रिकेट के मैदान पर थे। वेस्टइंडीज के खेलना हमेशा कठिन था, और यह ट्रॉफी हमारे नाम करने के लिए एक सम्मान है। मुझे उम्मीद है कि भविष्य की श्रृंखला उतनी ही रोमांचक होगी जितनी हम सभी इस गर्मी का आनंद ले रहे हैं।” रिचर्ड्स ने अपने करियर में इंग्लैंड के खिलाफ आठ शतकों के साथ 62.36 की औसत से रन बनाए। वहीं बाॅथम की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 35 के औसत से 61 विकेट लिए, जिसमें तीन पांच विकेट हाॅल और लॉर्ड्स में 8/103 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल रहा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk