कैमरन ने दी चेतावनी
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने चेताया कि यूरोपीय संघ को इस कदम पर पछताना पड़ सकता है. ब्रिटेन को 2017 में यूरोपीय यूनियन से अलग हो जाना चाहिए या नहीं, इस पर जनमत संग्रह से पहले यूरोपीय संघ के शीर्ष पद को लेकर हुए विवाद के बाद यूरोपीय नेताओं को कैमरन के साथ संबंध सुधारने में मशक्कत करनी पड़ सकती है. यूरोपीय नेताओं की परिषद के प्रमुख हर्मन वान रोम्पू ने जंकर की नाम की पुष्टि ट्विटर पर की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि फैसला आ चुका है, जंकर यूरोपीय यूनियन के नए अध्यक्ष होंगे.

International News inextlive from World News Desk