- सियासी वजह से हमले की बताई योजना, बेटे के लिए मांगी सुरक्षा

NANITAL: उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का हल्द्वानी के दमुंवाढूंगा संघर्ष समिति की महापंचायत में शामिल होना कइयों को रास नहीं आ रहा है। पहले तो एनडी के काफिले को रोका जाना और फिर उनके बेटे रोहित पर हमला करने की कोशिश पर एनडी काफी आहत हैं। उन्होंने इसे सियासी वजह से हमले की योजना बताया है। एनडी ने केंद्र व उत्तराखंड सरकार से बेटे रोहित शेखर के लिए सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस व प्रशासन से हमलावरों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

अपने ही बना रहे निशाना

एनडी इस बात से अधिक आहत हैं, जिनको उन्होंने राजनीति का ककहरा सिखाया, वो ही अब सियासी वजह से उन्हें निशाना बना रहे हैं। रविवार को एनडी की ओर से एक साथ दो पत्र जारी किए गए। एक में कहा है कि पिछले एक साल में उनके बेटे रोहित पर किच्छा, हरिद्वार व हल्द्वानी में हमला कर डराने की कोशिश की गई। मेरे खिलाफ मुर्दाबाद व वापस जाने के नारे लगाए गए। वाहन को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई। कहा कि शनिवार को वह दमुवाढूंगा में बच्चों को आशीर्वाद देने व उनकी पीड़ा सुनने जा रहे थे, तभी कांग्रेसियों ने पनचक्की तिराहे पर रोहित शेखर की गाड़ी पर हमला बोल दिया। कहा कि अगले साल सामाजिक व राजनीतिक सेवा के 7भ् साल पूरे करने जा रहा हूं। मेरे बेटे ने चुनाव लड़ने का फैसला सार्वजनिक कर दिया है। देवभूमि में मुझे यह सब सुनने व ऐसा दिन देखने को मिलेगा, मैंने कल्पना नहीं की थी।