कानपुर। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गए हैं। वोटिंग सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चली। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर दोपहर 3:30 बजे तक 50.59 प्रतिशत मतदान हुआ। अब 24 अक्टूबर को मतगणना होगी, जिसके बाद ही पता चलेगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी। मतदान खत्म होने के बाद टीवी चैनलों पर विभिन्न एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं। आइये, उनपर एक नजर डालें।

टाइम्स नाउ के एग्ज्टि पोल
टाइम्स नाउ के एग्ज्टि पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी 71 सीटों पर कब्जा करके सत्ता में बनी रहेगी। सत्तारूढ़ दल ने 90 में से 75 सीटें हासिल करने का लक्ष्य रखा था।

रिपब्लिक टीवी के एग्ज्टि पोल
रिपब्लिक टीवी के एग्ज्टि पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 52-63 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस को 15-19 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। दुष्यंत चौटाला की जेजेपी को 5-9 सीटें मिलने का अनुमान है।

बीजेपी को 77 सीटों पर सफलता
हरियाणा के लिए NewsX-Polstrat Exit poll के मुताबिक राज्य में बीजेपी को 77, कांग्रेस को 11 व अन्य को 2 सीटों पर सफलता मिल सकती है।

एबीपी न्यूज सीवोटर एग्जिट पोल

एबीपी न्यूज सीवोटर एग्जिट पोल का अनुमान है कि 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 72, कांग्रेस को 8 व अन्य को 10 सीटें मिल सकती हैं।

टीवी9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल
हरियाणा के लिए टीवी9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 47, कांग्रेस को 23 व अन्य को 20 सीटें मिल सकती हैं।