रिसर्चर्स ने पाया कि फेसबुक की वजह से पनप रही जेलेसी से हर उम्र के कपल्स केलिए जोखिम बढ़ा है. रिसर्च से पता लगा है कि इसके ज्यादा यूज से रिलेशनशिप में दरार की संभावना बनी रहती है.

ज्यादा यूज है खतरनाक

ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग झगड़े केबाद अपने पार्टनर की एक्टिविटी को सोशल साइट्स पर मॉनिटर करते हैं और यहां तक कि अपने पुराने पार्टनर केसाथ दोबारा कांटेक्ट क्रिएट करते हैं. इससे लोगों में शक का कीड़ा भी पैदा हो जाता है.

आ जाती टकराव की नौबत

अमेरिका की मिसौरी यूनिवर्सिटी केडॉक्टर रसेल क्लेटन की अगुवाई में किए गए सर्वे में 18 से 82 साल तक के फेसबुक यूजर्स को शामिल किया गया. लोगों से पूछा गया कि वे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कितना समय बिताते हैं और इस दौरान उनकी अपने पार्टनर (एक्स और करेंट) से कितनी बार टकराव की नौबत आ जाती है. क्लेटन के मुताबिक, ‘रिसर्च से पता चला है कि रोमांटिक रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स जितना ज्यादा समय फेसबुक पर देते हैं, उतना ही वे अपने पार्टनर के प्रोफाइल की निगरानी रखते हैं और इसकी वजह से उनमें जेलेसी की फीलिंग ज्यादा देखी जाती है.’ ऐसी कंडीशन में पुराने पार्टनर से ज्यादा नजदीकी के बाद की बात भी सामने आई है.