- स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बनारस पूरे प्रदेश में आगे, दूसरे नंबर पर प्रयागराज

-जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के 15 दिन में 1452 महिलाओं ने कराया नसबंदी

फैमिली प्लानिंग में बनारस पूरे उत्तर प्रदेश में टॉप पर है। ऐसा हम नहीं बल्कि स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट बता रही है। पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनारस समेत प्रदेश के समस्त जिलों में फैमिली प्लानिंग और जनसंख्या स्थिरता को लेकर पखवाड़ा चलाया गया था। जिसको लेकर की गई रैंकिंग में बनारस सबसे आगे रहा। जबकि दूसरे स्थान पर इलाहाबाद और तीसरे नंबर पर गोरखपुर है। बनारस जिले को इस पोजिशन पर लाने के लिए सीएमओ डॉ। वीबी सिंह ने इसका श्रेय स्वास्थ्य अधिकारियों व कार्यकर्ताओं के प्रयास को दिया है।

पुरुष भी हुए जागरुक

15 दिनों तक चले पखवाड़े के दौरान बनारस में कुल 1452 महिलाओं ने नसबंदी कराकर स्थाई गर्भ निरोधक साधन को अपनाया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिला नसबंदी के लिए एक्सपेक्टेड लेवल ऑफ अचीवमेंट 1092 तय किया गया था। जिसकी तुलना में कुल परिणाम 133 फीसदी रहा। वहीं इस बार पुरुषों ने भी नसबंदी कराने में अपनी रूची दिखाई है। पखवाड़े में 68 पुरुषों ने प्रोत्साहित होकर नसबंदी को अपनाया, जिससे यह आंकड़ा पिछले वर्ष संचालित पखवाड़े की तुलना में बहुत अधिक रहा है।

अस्थाई साधनों का भी प्रयोग

इसके अलावा दो बच्चों के बीच में तीन साल का अंतर रखने के लिए महिलाओं ने अस्थायी साधनों को भी अपनाया। पखवाड़े के दौरान अब तक जिले में कुल 483 महिलाओं ने डिलिवरी के बाद (पीपीआईयूसीडी) एवं 2457 महिलाएं इंटरवल आईयूसीडी अपना चुकी हैं।

1233 महिलाओं ने अपनाया अंतरा

नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ। राजेश प्रसाद ने बताया इस पखवाड़े में अब तक महिलाओं ने सहभागिता दिखाते हुये फैमिली प्लानिंग के साधनों को अपनाया है। 1233 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन लेकर फैमिली प्लानिंग के बेहतर विकल्प को अपनाया।

हर तीन माह में लगता है अंतरा

उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ मुरारी प्रसाद ने बताया कि अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन हर तीन माह में लगता है। अंतरा को लेकर यदि किसी महिला के मन में कोई आशंका है तो उसका निवारण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-103-3044 पर कॉल करके जानकारी ली जा सकती है। इतना ही नहीं पहला इंजेक्शन लगवाने के साथ महिलाएं इस नंबर पर डायल कर अपना नाम रजिस्टर कराएं ताकि उन्हें समय से इंजेक्शन संबंधी जानकारी मिलती रहे।

-----------

ये जिले हैं टॉप 10 में

शहर महिला नसबंदी पोजिशन

बनारस 1452 01

इलाहाबाद 1417 02

गोरखपुर 1199 03

गाजीपुर 1186 04

चंदौली 739 05

मेरठ 638 06

बागपत 586 07

प्रतापगढ़ 424 08

आगरा 409 09

जौनपुर 394 10

----------

इस बार के पखवाड़े में 1452 महिलाओं ने नसबंदी कराकर परिवार नियोजन के स्थाई साधन को अपनाया है, जिससे बनारस ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। हमारी कोशिश इसे और भी बेहतर करने की है।

डॉ। वीबी सिंह, सीएमओ