आतंकियों के पनाहगाह कहे जाने वाले पाकिस्तान की पोल खुद पाकिस्तानी मीडिया ने खोली है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पाकिस्तान में करीब 41 आतंकी संगठन ऐसे हैं, जो फेसबुक में सक्रिय हैं। सरकार की ओर से प्रतिबंधित किए गए 64 आतंकी संगठनों में से 41 इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर सक्रिय हैं। ये आतंकी संगठन सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपने संगठन का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। साथ ही लोगों को अपने संगठन से जोडऩे का काम कर रहे हैं। पाकिस्तान में करीब ढाई करोड़ फेसबुक यूजर हैं जो महज एक क्लिक में इन तक पहुंच सकते हैं।

 

पाकिस्तान के डॉन अखबार के अनुसार, फेसबुक पर मौजूद संगठनों का नेटवर्क शिया और सुन्नी समूहों से लेकर अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों और बलूचिस्तान व सिंध प्रांतों के अलगाववादियों तक है। इन संगठनों को सोशल मीडिया पर खोजना काफी आसान है। फेसबुक पर सभी प्रतिबंधित संगठनों को संक्षिप्त नाम या स्पेलिंग डालने भर से खोज लिया गया। इनके पेज, ग्रुप और यूजर प्रोफाइल्स को बड़ी संख्या में लोगों ने लाइक भी किया हुआ है।

पाकिस्तान में फेसबुक से फैलाया जा रहा आतंकवाद,‘डॉन’ ने खोली पोल

 

बड़े आतंकी समूह भी मौजूद
सोशल मीडिया के माध्यम से बड़े आतंकी समूह भी लोगों को अपनी ओर जोडऩे का काम कर रहे हैं। इन बड़े आतंकी समूहों में लश्कर-ए-झांगवी (एलईजे), तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी), तहरीक-ए-तालिबान स्वात (टीटीएस), जमात-उल-अहरार (जेयूए) और 313 ब्रिगेड जैसे संगठनों के नाम शामिल हैं।

इन 10 हथियारों के रहते भारत की ओर कोई आंख भी नहीं उठा सकता

 

कौन आतंकी संगठन ज्यादा सक्रिय

संगठन               पेज, ग्रुप की संख्या

एएसडब्ल्यूजे           200

जेएसएमएम            160

एसएसपी              148

बीएसओ-ए            54 सिपाह-ए-मुहम्मद        45


पाक सेना के हिंदू जवान की ये कहानी हो रही वायरल, क्या आपने सुनी?

 

क्या करते हैं सोशल मीडिया में ये समूह

-आतंकी संगठन आमतौर पर फेसबुक पर अपडेट अंग्रेजी की जगह उर्दू या रोमन उर्दू में करते हैं।

-इसकी सामग्री मूल रूप से स्थानीय लोगों के लिए होती है।

-कुछ संदेश सिंधी या बलूची भाषा में भी होते हैं।

-कश्मीर पर केंद्रित कई आतंकी संगठन अपने फेसबुक अपडेट में भारत के खिलाफ जहर भी उगलते हैं।

-कई बड़े आतंकी संगठन इसकी मदद से प्रेस रिलीज, उकसावे वाले धार्मिक उपदेश और भाषण के आडियो व वीडियो अपलोड करते हैं।

-इनके पेज और ग्रुप वेबसाइट्स, ब्लॉग्स और ट्विटर अकाउंट्स के लिंक भी साझा करते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk