मुंबई (महाराष्ट्र)। फिल्ममेकर फराह खान ने मंगलवार को एक्टर सोनू सूद की खूब जम कर सराहना की है। फराह ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि सोनू ने मुंबई के प्रवासी मजदूरों के लिए बसों कें इंतजाम की व्यवस्था की है। सोनू सूद बाॅलीवुड में कभी हीरो के रोल में नजर आए हैं तो कभी विलेन के रोल में। फिल्म दबंग में उनके विलेन के किरदार को खूब पसंद किया जाता है। हालांकि इस बार एक्टर ने हीरो बन कर मुंबई के प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का जिम्मा उठा लिया है।

सोनू सूद ने मजदूरों के घर पहुंचाने के लिए शुरु की बसें

बता दें कि सोनू सूद को उनकी फिल्म सिंह इज किंग, सिम्बा और दबंग के लिए सबसे अधिक जाना जाता है। उन्होंने सोमवार को मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का ऐलान किया है। फराह खान ने भी सोनू सूद के साथ फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में साथ काम किया था। उन्होंने सोनू के इस कदम की सराहना करते हुए ट्विटर पर उनको मैसेज दिया है। फराह ने ट्वीट पर लिखा, 'मेरे दोस्त सोनू सूद पर मुझे गर्व है... वो प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था करा रहे हैं। इस महामारी के समय ने हमे बता दिया कि किस इंसान से दोस्ती रखनी चाहिए और किससे नहीं।'

सरकार ने भी चलाई थीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

सोमवार से सोनू सूद की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सोनू मजदूरों की ओर देख कर अपना हाथ हिला रहे हैं। हजारों, लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर शहर में हैं। उनके पास कोई अजीविका भी नहीं है और उनका जीना शहर में मुश्किल होता जा रहा है। सोनू की शुरु की गई बस सेवाओं से मजदूरों को अपने- अपने घर जाने का मौका मिलेगा। इस महीने के पहले तक केंद्र सरकार ने इन मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए घर पहुंचाने का जिम्मा उठाया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk