सिंघू बॉर्डर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार आज 21 वें दिन भी जारी है। किसान राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर धरना दे रहे हैं। इसके अलावा किसान एक बार फिर चिल्ला सीमा को फिर से अवरुद्ध करने की चेतावनी दे रहे हैं जो पिछले कुछ दिनों ही खोला गया था। सिंघू सीमा पर मंगलवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में किसान नेताओं ने बुधवार को दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली चिल्ला सीमा को पूरी तरह से अवरुद्ध करने की धमकी दी। इसके साथ ही नेताओं ने कहा कि इस आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले किसानों के लिए देशभर के गांवों में श्रद्धांजलि सभाएं होंगी।
किसानों का रवैया शनिवार को अचानक बदल गया था
याद होगा कि हाल ही में बने नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले किसानों का रवैया शनिवार को अचानक बदल गया था। किसानों के एक समूह ने कहा था कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उनकी बैठक के बाद, आम नागरिकों के लिए चिल्ला सीमा को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया लेकिन अब, किसानों ने चिल्ला सीमा को फिर से बंद करने की धमकी दी है। यह उन हजारों लोगों के लिए भारी समस्या पैदा करने की संभावना है जो दिल्ली से नोएडा जाते हैं।

National News inextlive from India News Desk