नई दिल्ली (एएनआई)। कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार 28 दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने भी आज किसान दिवस पर पूर्व पीएम को याद कर उन्हें नमन किया। गाजी पुर बॉर्डर पर किसानों ने हवन आदि किया। वहीं धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी ने बताया, किसान दिवस पर मैं मोदी सरकार को एक ही बात बोलना चाहता हूं कि कृषि कानूनों को वापस लेकर हमें आज ये गिफ्ट में दें क्योंकि अबका किसान पढ़ा-लिखा है उन्हें इस कानूनों के बारे में पता है।


हम 24 घंटे बात करने के लिए तैयार हैं
वहीं एक प्रदर्शनकारी ने बताया, जो चिट्ठी सरकार ने भेजी है आज उसका जवाब दिया जाएगा। हम 24 घंटे बात करने के लिए तैयार हैं लेकिन वे बात नहीं करना चाहते क्योंकि उनके मन में खोट है। इसके अलावा कल मंगलवार को हरिंदर सिंह लखोवाल, भारतीय किसान यूनियन के नेता ने कहा कि 23 तारीख को हम एक टाइम का खाना नहीं खाएंगे। 26 और 27 तारीख को हम दूतावासों के बाहर हमारे लोग प्रदर्शन करेंगे। 27 तारीख को प्रधानमंत्री ने जो मन की बात का कार्यक्रम रखा है उसका हम थालियां बजाकर विरोध करेंगे।

National News inextlive from India News Desk