नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के लिए फसलों के जोखिम कवरेज को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि देश के अन्नदाताओं को प्रकृति के प्रकोप से सुरक्षा प्रदान करने वाली पीएम फसल बीमा योजना ((पीएमएफबीवाई) के आज 5 साल पूरे हो गए हैं। इस स्कीम के तहत नुकसान का कवरेज बढ़ने और जोखिम कम होने से करोड़ों किसानों को लाभ हुआ है। इसके सभी लाभार्थियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई है।

आज ही अपनी फसल का बीमा करवाएं
इसके अलावा एक अन्य ट्वीट किया कि पीएम फसल बीमा योजना ने कैसे किसानों को अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित किया है? दावों के निस्तारण में कैसे पूरी पारदर्शिता बरती गई है? PM-FBY से संबंधित ऐसी सभी जानकारियां NaMo App के Your Voice सेक्शन में रखी गई हैं। जानें और शेयर करें। #FasalBima4SafalKisan वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पीएमएफबीवाई के 5 साल पूरे होने पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। मैं सभी किसान भाइयों से आग्रह करना चाहता हूं कि अगर आपने अभी तक अपनी फसल का बीमा नहीं कराया है, तो आज ही अपनी फसल का बीमा करवाएं।


5.5 करोड़ किसानों के आवेदन आते
पीएमएफबीवाई के तहत साल भर में 5.5 करोड़ किसानों के आवेदन आते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पीआईबी डाॅट जीओवी डाॅट इन के मुताबिक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देश के किसानों के लिए शुरू से अंत तक जोखिम को कम करने की व्‍यवस्‍था की गई है। इसमें फसल की बुवाई से पूर्व चक्र से लेकर कटाई के बाद तक फसल के पूरे चक्र को शामिल किया गया है। इसके अलावा पीएमएफबीवाई की औसत बीमित राशि बढ़ाकर 40,700 रुपये कर दी गई है जो पीएमएफबीवाई से पूर्व की योजनाओं के दौरान प्रति हेक्टेयर 15,100 रुपये थी। अब तक, योजना के तहत 90,000 करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया जा चुका है।

National News inextlive from India News Desk