बंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान ने बंगलौर को पांच विकेट से मात दी.

जीत के लिए 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही.

हालांकि अजिंक्य राहाणे ने 24 रन बनाए लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज़ करुण नायर ने आठ चौक्कों की मदद से 56 रन जोड़े और 14वें ओवर तक क्रीज़ पर डटे रहे.

राजस्थान के कप्तान शेन वॉटसन और स्टुअर्ट बिन्नी सिर्फ़ एक-एक रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए जबकि संजू सैमसन ने 13 रन बनाए.

स्मिथ-फॉकनर की साझेदारी

14 वें ओवर में युवराज सिंह की गेंद पर करुण नायर बोल्ड हो गए. उस वक्त राजस्थान का स्कोर था 106 रन.

लेकिन फिर स्टीवन स्मिथ और जेम्स फॉकनर ने धुआंधार बल्लेबाज़ी की और छठे विकेट के लिए 85 रन जोड़े.

स्मिथ के नाबाद 48 और फॉकनर के नाबाद 41 रनों की मदद से राजस्थान ने जीत के लिए 191 रन का लक्ष्य सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

बंगलौर के लिए युवराज सिंह ने सबसे ज़्यादा चार विकेट लिए.

राजस्थान रॉयल्स की ये नौ मैचों में छठी जीत रही जबकि बंगलौर की इतने ही मैचों में ये छठी हार थी.

युवराज का शानदार प्रदर्शन

आईपीएल: फॉकनर-स्मिथ ने दिलाई राजस्थान को जीत

युवराज सिंह के बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन के बावजूद बंगलौर की टीम जीत नहीं पाई.

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.

युवराज सिंह के 83 और एबी डिविलियर्स के 58 रनों की मदद से बंगलौर की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए.

युवराज सिंह ने 38 गेंदों पर सात चौक्के और उतने ही छक्के लगाए.

बंगलौर की शुरुआत ख़राब रही. कप्तान विराट कोहली पहले ओवर की आखिरी गेंद पर महज़ पांच रन बनाकर आउट हो गए. क्रिस गेल और विजय ज़ोल भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए.

इसके बाद एबी डिविलियर्स और युवराज सिंह ने पारी संभाली और चौथे विकेट के लिए 132 रन जोड़े.

International News inextlive from World News Desk